सीतापुर, मई 23 -- मानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध हालात में युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। युवक के हाथ में फ्रेक्चर व गर्दन पर कटे का निशान है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। धर्मेंद्र कुमार (30) निवासी बजेहरा का शव गुरुवार को तिरकोलिया गांव के पश्चिम रोड पर पड़ मिला। धर्मेंद्र के पिता मनोहर ने बताया कि सोमवार को धर्मेंद्र लखनऊ मजदूरी करने गया था। धर्मेद्र का बड़ा भाई विजय लखनऊ में जूस की दुकान चलाता है। विजय का कहना है बुधवार को धर्मेंद्र करीब 11 बजे लखनऊ से घर के लिए निकला था। मनोहर का कहना है कि जब बुधवार को उससे बात की थी तो उसने कहा था शाम को घर आ जाऊंगा। मनोहर ने बताया आज करीब आठ बजे पुलिस का फोन आया कि तुम्हारे लड़के की लाश रोड पर पड़ी है। मनोहर ने बताया मृतक के दाहिने हाथ की हड्डी बाहर निकल आई है। गर्दन पर कटे का...