लखीमपुरखीरी, जून 24 -- क्षेत्र के गांव मियांपुर रविंद्र नगर में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पीआरवी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिसकी शिनाख्त सुपरवाइजर के करने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। पुलिस के अनुसार, गांव मियांपुर रविंद्र नगर में पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। जिसकी पुताई सुपरवाइजर आदित्य कुमार निवासी मुड़िया थाना महोली की निगरानी में पुताई का कार्य कराया जा रहा था जिसमें दीवान पुत्र रामनिवास रीवा थाना कादर चौक बदायूं अपने साथी के साथ पुताई का कार्य कर रहे थे। जिसका संदिग्ध परिस्थितियों में टंकी के पास शव बरामद हुआ है। पुलिस ने सुपरवाइजर से शव की शिनाख्त कराकर मृतक के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पर मोर्चरी में शव को रखा ...