बिजनौर, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव भगवन्तपुर ककराला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी और व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव क्षेत्र भगवन्तपुर ककराला निवासी हरीराज सिंह 45 वर्ष पुत्र गिरधारी की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक हरीराज सिंह के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही दो लोगों पर तीन दिन पूर्व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हरीराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक हरीराज सिंह शराब का आदी था और गाली गलौज करता था। परिजनों द्वारा गांव क...