सोनभद्र, अगस्त 9 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्दिया में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थिति पेड़ में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ चरवाहों ने देखा कि एक व्यक्ति पहाड़ पर पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। यह देख लोगों ने तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। मृतक की पहचान 45 वर्षीय पिता भोला चेरो पुत्र स्व.राधे चेरो निवासी बर्दिया के रूप में उसके पुत्र मनोज चेरो ने की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। भोला ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाया, इसकी अभी जानकारी नहीं हो सकी है। इसको लेकर जांच ...