बदायूं, अप्रैल 24 -- बदायूं। उझानी नगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि मृतक अकेले रहते थे। उनका छोटा भाई दिल्ली में रहता है, जो अभी तक नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के श्री नारायणगंज इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रकाश 48 वर्ष पुत्र प्रेम, कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। वह अपने घर पर अकेले रहते थे। उनका छोटा भाई वीरेंद्र दिल्ली में रहता है। इन दो भाइयों के अलावा परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। प्रकाश के फुफेरे भाई हरिशंकर ने बताया कि प्रकाश शराब पीने के आदी थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। कल शाम वह काम से लौटे तो उन्हें अचानक उल्टियां होने लगीं। जब परिजनों को जानकारी म...