सोनभद्र, जून 22 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी में रविवार की सुबह लगभग नौ बजे घर के बड़ेर में फांसी का फंदा डालकर एक वृद्ध ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। रासपहरी गांव निवासी 70 वर्षीय राम देव पुत्र स्व. राम रतन ने घर के बड़ेर के सहारे लूंगी का फंदा बना फांसी लगा कर जान दे दी। पूर्व प्रधान रामदयाल प्रजापति ने बताया कि मृतक के दो बेटे श्याम नारायण और शंकर दयाल है। बड़ा बेटा श्याम नारायण ससुराल में रहता है जबकि छोटा बेटा घर में था। छोटा बेटा खेत पर गया था जबकि लोग भी काम काज में व्यस्त थे। जब घर लौटे तो फांसी पर लटकता देख दंग रह गए। घर वालों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या के जरिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव ...