अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप बच्चों में हुए झगड़े के विवाद में दोनों पक्षों में चल रही थी रंजिश n पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा n पुलिस ने पूछताछ के लिए हत्या के आरोपी को लिया हिरासत में दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी 75 वर्षीय धनूखां पुत्र मिट्ठू खां का शव बीते शुक्रवार को रात्रि 1 बजे घर के बाहर झोपड़ी में पड़ी चारपाई पर मृतक अवस्था में मिला। मृतक के पुत्र अनवार खान ने गांव के ही युवक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए 112 नम्वर पर पुलिस काे सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व थाना दादाे प्रभारी धीरज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी अनवार खान पुत्र धनू खान बताया बीते शुक्रवार...