संभल, सितम्बर 30 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई। महिला के पति ने बेटे की ही पत्नी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। जिससे उसकी हालत बिगड़ने के बाद मृत्यु हुई। हालांकि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव सादातबाडी निवासी गुलाम सिंह की पत्नी लौंगश्री की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने बहु पर धक्का देने का आरोप लगाया। उसने कहा कि रविवार को बहु ने धक्का दे दिया था। जिससे वह घायल हो गई थी। शाम को निजी चिकित्सक के पास दवाई दिलवा दी, लेकिन हालत बिगड़ने लगी। रात में परिजन वृद्धा को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां देर रात वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पति गुलाम सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने...