मिर्जापुर, मई 11 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र बंजारी कला गांव में बीती रात 28 वर्षीया कुसुम कुमारी पत्नी लवकुश ने कच्चे घर के रसोई घर के बड़ेर में साड़ी से फंदे बनाकर फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर लिया। लैना फूलियारी निवासिनी कुसुम की शादी 2022 में बंजारी निवासी लवकुश कुमार से हुई थी। कुसुम डेढ़ वर्ष के बच्चे की मां भी है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर झूल रहे विवाहिता के शव को बड़ेर से निचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि महिला ने संधिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए हैं। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवा...