मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सोमवार देर रात मायके से लापता हो गई। वहीं एक अन्य मामले में पिता की डांट से खफा छात्र घर से भागा दिल्ली पहुंच गया। कोतवाली क्षेत्र के पीलकपुर गुमानी निवासी छिद्दा ने बेटी यास्मीन की शादी मिस्सरवाला, उत्तराखंड निवासी मोबीन पुत्र जमील से की थी। विवाहिता के मानसिक रोगी हो जाने पर मायके वाले उसे अपने घर ले आए थे। सोमवार देर रात वह घर से लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस से उन्हे तलाश करने की गुहार लगाई है। उधर कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी अनिल कुमार का बेटा लव कुमार सड़क पर स्टंट कर रहा था। पिता के फटकार लगाने पर वह घर से भाग कर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली में रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ कर परिजनों को सूचना दी,जिसको लेने परिजन दिल्ली रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...