बिजनौर, मई 23 -- अफजलगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता झुलस गई। गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के झुलसने का मामला सामने आया है। गुरूवार को गांव निवासी नसीम की पत्नी हिना संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर एकत्र ग्रामीणों की मदद से परिजनों द्वारा उसको घायलावस्था में पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। उधर परिजनों सहित मौके पर पहुंचे पीड़िता के पिता ने दामाद तथा उसके परिजनों द्वारा घरेलू कलह के चलते पुत्री को जलाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने दामाद सहित ससुराल पक्ष पर पुत्री को...