अलीगढ़, अक्टूबर 25 -- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत खैर, संवाददाता। गांव बिशनपुरी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत को संदिग्ध बताया है। जानकारी के अनुसार, गांव बिशनपुरी निवासी प्रदीप पुत्र गया प्रसाद की शादी करीब पांच माह पूर्व थाना जंवा के मोहल्ला मंदिर वाले निवासी बनवारी सिंह की पुत्री प्रीति के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे अचानक प्रीति की तबीयत बिगड़ गई।परिवारजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही प्रीति के पिता बनवारी...