पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद,संवाददाता।संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के आत्महत्या कर लेने की बात कह रहे हैं। जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गौनेरा वदी निवासी 31 वर्षीय नन्ही देवी पत्नी अंगनलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के मुताबिक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जब तक परिवार के लोग उसको लेकर अस्पताल पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। विवाहिता का मायका थाना जहानाबाद के ग्राम भौना में है। मृतका के पिता भूपराम ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। हालांकि मायके पक्ष के लोग भी मौत को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। थाना जहानाबाद प...