सहारनपुर, मई 19 -- छुटमलपुर। रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के गांव कन्धेला में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने महिला की हत्या की आंशका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गये। घटना रविवार की देर रात की है। थाना फतेहपुर के गांव दतौली राघण्ड़ के आशिक़ प्रधान की बेटी सहजमानी की शादी पांच वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही गांव कन्धेला निवासी आरिफ पुत्र यूसुफ मुंशी के साथ हुई थी। शादी के बाद सहजमानी के दो बच्चे हुए। एक तीन साल का अरीब जबकि एक छह महीने का बालक है। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति-पत्नी में कुछ बात को लेकर अनबन रहने लगी थी। रविवार की देर रात सहजमानी की संदिग्ध परिस्थि...