मुरादाबाद, फरवरी 24 -- गांव अक्का भीखनपुर में सोमवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे की छत के पंखे पर लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना विवाहिता के परिजनों और उच्चाधिकारियों को दी गई। विवाहिता के पिता शराफत अली पुत्र नसीर शाह ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में शराफत अली ने कहा कि 9 जून 24 को बेटी रूबी का विवाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अक्का भीखनपुर निवासी मोसीम के बेटे मोहसिन के साथ किया था। विवाह मे 9 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले पति मोहसिन, ससुर मोरसीम, सास सरवरी, जेठ उवैस, जेठानी नजराना, ननद निदा, दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह दो लाख रुपये नकदी और बुलेट मोटरसाइकिल ...