बाराबंकी, नवम्बर 15 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। मोहम्मदपुर खाला थाना के चंदूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता का शव जमीन पर पड़ा था। हालांकि की ससुराल पक्ष के लोग फंदा लगा कर जान दिये जाने की बात कह रहे हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मोहम्मदपुर खाला थाना के चंदूरा गांव निवासी नितेश मिश्र की पत्नी सुषमा उर्फ चांदनी (29) की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके से परिजन जब मौके पर पहुंचे तो सुषमा का शव जमीन पर पाया गया। हालांकि पति व ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर जान दिये जाने की बात कह रहे हैं। गले पर मिला निशान, हत्या का आरोप: मृतका का मायका रामनगर थाना के बिछलखा गांव में है। इनके पिता अवधशरण शुक्...