कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली इलाके के खेरवा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का शव का पंचनामा किया। पोस्टमार्टम हाउस में चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। सरायअकिल थाने के चंदूपुर निवासी प्रेम चंद्र ने अपनी 28 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी 11 मई 2022 को सदर कोतवाली इलाके के खेरवा निवासी अर्जुन गुप्ता के बेटे राजेश गुप्ता के साथ की थी। शादी के बाद दंपती से दो साल की बेटी अन्नया व छह माह का बेटा पैदा हुए। राजेश किसानी करने के साथ ही ई-रिक्शा चलाकर ...