पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- दियोरिया। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दियोरिया कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति,सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली क्षेत्र के ग्राम पनवारी निवासी रामबाबू अवस्थी की पुत्री ज्योति अवस्थी का विवाह फरवरी 2025 में कोतवाली दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम पकड़िया बिंदुआ निवासी निखिल शुक्ला से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान करते थे। सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच...