सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के तुर्सिया गांव के टोला मांगताडीह में शनिवार की देर शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तुर्सिया गांव के टोला मगताडीह निवासी रविकांत की पत्नी चांदनी (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की देर शाम घर फंदे से लटकता शव मिला। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी तिलौली ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय...