बुलंदशहर, अगस्त 26 -- कस्बे के मौहल्ला लोहारों वाली गली में मंगलवार को विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच पड़ताल की। पुलिस मामले को खुदकुशी का मानकर चल रही है। श्रीका महमदपुर निवासी निशा सैफी (22 वर्ष) पुत्री हसमू का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ककोड़ के मोहल्ला लोहारों वाली गली निवासी आकिल से हुआ था। जिसपर करीब सात माह की मासूम बच्ची है। मंगलवार सुबह विवाहिता का शव फांसी से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को विवाहिता का शव चारपाई पर पड़ा मिला। जानकारी पर कस्बे में पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है...