महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक गांव में 35 वर्षीय विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के समय परिजन धान की कटाई के लिए खेत में गए थे। विवाहिता की मौत की सूचना से परिजन बदहवास हो गए। परिजन शव के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 12 वर्ष, मझला बेटा 9 वर्ष व छोटा बेटा सात वर्ष का है। पति दो माह पहले विदेश गया है। महिला परतावल के एक चाय की दुकान पर काम करती थी। घटना के समय तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। करीब नौ बजे बच्चे जब लौटे तो मां को कुंडी से लटका देख चीखने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। परिजन बिना सूचना दिए अंतिम...