मेरठ, मई 28 -- टीपीनगर से लापता 12 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी उसी के इलाके में रहने वाले एक किशोर के साथ घूमने चली गई थी। जब तक दोनों लौटते तब तक मां की तरफ से अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द किशोरी के बयान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। टीपीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली एक किशोरी मंगलवार सुबह हर रोज की तरह स्कूल के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन बेटी के स्कूल पहुंचे तो वहां से भी कुछ पता नहीं चला। छानबीन के दौरान पता चला कि उसी के इलाके का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर को बेटी के साथ जाते हुए देखा गया है। किशोरी की मां थाने पहुंची और किशोर के खिलाफ तहरीर दे दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरु कर दी। सीसीटी...