रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- रुद्रपुर। घर से बिना बताए निकली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गई। अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मुखर्जीनगर में अपनी दोस्त के साथ किराये पर रहती थी। शनिवार की शाम उनकी बड़ी बेटी किसी काम से उनकी छोटी बेटी के कमरे पर गयी तो पता चला कि वह कमरे पर नहीं है। जो बिना बताये कही चली गयी है। आस पास व रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...