बिजनौर, नवम्बर 13 -- बढ़ापुर। साढ़े तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कस्बे के मोहल्ला लाल सराय निवासी अर्पित गुप्ता को पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है। युवक की बरामदगी से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। कस्बे के मोहल्ला लाल सराय निवासी अर्पित गुप्ता लगभग साढ़े तीन महीने पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था उसकी बाइक नगीना थाने की चितौड़गढ़ पुलिस चौकी पर खड़ी मिली थी। युवक 31 जुलाई को एक मोबाइल कंपनी के कार्य से थाना नगीना देहात क्षेत्र में गया था परिजनों ने थाना नगीना देहात में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से नगीना देहात और बढ़ापुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार को अर्पित की लोकेशन गांव चुन्नी बडाला जनपद फतेहपुर साहिब पंजाब की मिली थी बढ़ापुर और नगीना देहात पुलिस लोकेशन ट्रेस करती हुई मौके पर...