मेरठ, अक्टूबर 9 -- सरधना। तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मोहल्ला गोमतीनगर निवासी मजदूर का बुधवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव तहसील रोड स्थित रजवाहे के निकट एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ था। उसकी जेब से मिली बीड़ी की डिब्बी, काला लाइटर व उसकी चप्पलों से परिजनों ने शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, मृतक के घर में मातमी माहौल छाया हुआ था। बता दें, कि तीन दिन पूर्व मोहल्ला गोमतीनगर निवासी 40 वर्षीय जमील संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साथ ही उसकी तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार सुबह पुलिस को तहसील रोड स्थित रजवाहे के निकट एक प्लॉट में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच...