हापुड़, जनवरी 25 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें दो दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोनों बहनों के लापता होने के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार के लोगों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगने पर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों बहनों को तलाश करते हुए सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि वह घर से पहाड़ों पर घूमने के लिए गई थी। दोनों बहनों के सकुशल मिलने के बाद परिवार समेत पुलिस ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...