मैनपुरी, अगस्त 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी लाइब्रेरी संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लाइब्रेरी संचालक कुर्रा थाना क्षेत्र में रामपीछा गांव के निकट बीती रात खंदी में पड़े थे। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार होने पर परिजन घर ले गए। सुबह 10 बजे अचानक फिर से तबीयत बिगड़ी तो संचालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र शंकरलाल बाथम मंगलवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र में अपने मामा की तेरहवीं कार्यक्रम में गए थे। रात में वह वापस घर लौट रहे थे। लेकिन घर नहीं पहुंचे। कुर्रा थाना क्षेत्र में गांव रामपीछा के निकट रात एक बजे के लगभग सड़क किनारे एक खंदी में अचेत अवस्था में विवेक पड़े थे। पास में ही बाइक भी पड़...