अयोध्या, मई 21 -- तारुन, संवाददाता। तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र गयासपुर की ग्राम सभा गयासपुर में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लहुलुहान 35 वर्षीय युवक की लाश सड़क के किनारे मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजवा दिया। विधवा मां ने बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी कमल सिंह उम्र करीब 35 वर्ष अविवाहित था जो शराब का सेवन करता था। सोमवार की रात वह गौराघाट शराब ठेके से शराब पीकर बाइक से रात करीब दस बजे घर के लिये निकला था। परन्तु घर पहुंचने से पहले ही उसकी सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान लाश मिली। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर पर ही गम्भीर चोटे थीं। बाइक उसके शव के समीप पड़ी हुई थी। सड़क पर युवक के...