शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- पुवाया, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहजहांपुर के बहादुरगंज निवासी 60 वर्षीय अजय गुप्ता पुत्र रामकृपाल गुप्ता पुवायां में अपने बहनोई आदेश गुप्ता के साथ मोहल्ला गढ़ी के राज भवन में रहते थे। सात माह पूर्व से अजय गुप्ता नगर के मोहल्ला देवस्थान में शिव प्रसाद के मकान में किराए पर रहने लगे। बुधवार को जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य किरायेदारों ने अजय के बहनोई तथा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम आने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में अजय गुप्ता का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मौजूद साक्ष्य इकट्ठा...