बहराइच, जून 25 -- नानपारा। कोतवाली इलाके के चंदेला गांव में विवाहिता का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किया। नानपारा के 25 वर्षीय विवाहिता सोनी का शव मंगलवार शाम कमरे के अंदर लटकता मिला। परिजनों ने शव उतार कर मायके वालों को सूचना दी। बुधवार की सुबह मायके वालों ने डायल 112 पर सूचना 112 की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव पोसटमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...