शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- तिलहर। घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से महिला बुरी तरह झुलस गई। ससुर ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाबूपुर बुजुर्ग गांव निवासी अमित कुमार के घर में रविवार की सुबह विवाद हुआ। इसके कुछ देर बाद दोपहर करीब 1:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर अमित कुमार की 18 वर्षीय पत्नी मोंटी देवी बुरी तरह से झुलस गई। इस दौरान चीख पुकार सुनकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मोंटी देवी पर कंबल डालकर आग को बुझाया। इसके बाद ससुर रामौतार परिजनों के साथ मोंटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...