प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- बाबा बेलखरनाथ धाम। चिलबिला पट्टी कधंई के मनैतापुर गांव सड़क किनारे गेहूं के खेत डंठल में संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। कधंई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी के उप निरीक्षक अपनी हमराहियों के साथ क्षेत्र में जा रहे थे। आग की लपटें देखकर पवन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, राहुल कुमार, सफीक खां के साथ मिलकर आग बुझाने लगे। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से सड़क के किनारे सैकड़ों पेड़ जल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...