मऊ, फरवरी 18 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मपुर विशुनपुर के जरलहवा में सोमवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई। इस घटना को देख मौके पर जुटे लोग आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक चार परिवारों की चार रिहायशी मड़ई सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर हुई क्षति का आकलन किया। संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को एक बजे दिन में ग्राम पंचायत धर्मपुर विशुनपुर के जरलहवा निवासी धर्मदेव यादव पुत्र नगीना की रिहायशी मड़ई में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक आग लगने की घटना के बारे में लोग समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते अगल बगल स्थित जयबहादुर यादव पुत्र शिवन्न, मनीष पुत्र नगीना और मुनि...