गंगापार, अप्रैल 12 -- शनिवार दोपहर क्षेत्र के टकटैया, गोजैहा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थतियों में आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गांव निवासी रामबाबू पटेल पुत्र केदारनाथ पटेल के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखे गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद् से आग पर काबू पाया। पीडित किसान रामबाबू ने आशंका व्यक्ति किया कि किसी राहगीर द्वारा बीडी या सिगरेट पीकर फेंकने से आग लग सकती है। आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर नुकसान हुए फसल का आकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...