बाराबंकी, फरवरी 16 -- फतेहपुर। कस्बे में शनिवार देर रात रेलवे क्रासिंग से कुछ दूर एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दशा में रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फैयाजपुरा वार्ड की निवासी थी। इस वार्ड के निवासी स्व. हैदर अली का परिवार सात वर्षों से फैयाजपुरा मोहल्ले में रहता आ रहा है। पत्नी के अलावा परिवार में नौ पुत्र व दो पुत्रियां है। बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। छोटी पुत्री गुलिस्तां नूरी (20) रहस्यमय परिस्थितियों में शनिवार की रात को घर से गायब हो गई। भाई दानिश ने बताया की गुलिस्तां रात को कब कहां चली गई, घरवालों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। देर रात करीब डेढ़ बजे रेलवे कर्मचारी अभिषेक कुमार ने पुलिस को सूच...