गोरखपुर, नवम्बर 2 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव के पास शनिवार की रात एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान छितौनी निवासी श्रीकुमार भारती (30) पुत्र स्व. रामनयन भारती के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की रात बड़े भाई रामकुमार के बेटे का मुंडन संस्कार था। कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा था, इसी बीच श्रीकुमार और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज होकर श्रीकुमार घर से पैदल ही रेलवे लाइन की ओर निकल गए। देर रात तक न लौटने पर परिजन तलाश करने लगे। बाद में रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला। परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और श्रीकुमार पहले भी दो बार आत्मघा...