आगरा, सितम्बर 29 -- राजा मंडी क्षेत्र में रविवार देर शाम इमारत निर्माण कार्य के दौरान राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जीवनी मंडी निवासी शहीद (35) पुत्र सुलेमान के रूप में हुई है। काम करते समय वह अचानक नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। साथी मजदूरों ने बताया कि उसे करंट लगा था। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शहीद घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहता था। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के साथियों का कहना है कि काम का पहला दिन था और बल्ब ठीक करते समय उसे करंट लगा, जिससे वह गिरकर मृत हो गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं ठेक...