सीतापुर, अक्टूबर 12 -- बिसवां देहात। सदरपुर थाना इलाके के एक गांव की 20 वर्षीय युवती अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई हुई थी कि इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवक आ गए। युवती उनकी बाइक पर बैठकर चली गयी। जानकारी छोटी बहन ने घर आकर परीजन को दी। युवती का कोई पता नहीं चला। परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताते हुए कार्यवाही कर बेटी की खोजबीन की अपील की। इंस्पेक्टर सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है टीमे गठित है जल्द ही युवती को खोजबीन कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...