अमरोहा, अक्टूबर 28 -- जोया, संवाददाता। काफी दिन से बीमार युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर मुरादाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि बीमारी से तंग आकर युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था। परिजनों की ओर से मामले में तहरीर नहीं दी गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए डिडौली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक किसान का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा आठ बेटे-बेटी हैं। किसान की तीसरे नंबर की बेटी की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। जिसकी सोमवार दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ने सुबह में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे मुर...