मैनपुरी, अप्रैल 30 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवा में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती को क़ुरावली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार की सुबह 6 बजे ग्राम महादेवा निवासी 19 वर्षीय शिवानी पुत्री स्व. रामखिलाड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि वह रात में खाना खाकर सोयी थी। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके पेट में दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया...