बस्ती, जून 17 -- कुदरहा (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चकिया के राजस्व गांव पलहिया में रविवार/ सोमवार की देर रात एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने सोमवार सुबह आनन-फानन में शव को संतकबीरनगर जिले के धनघटा थानाक्षेत्र स्थित सोनहन कब्रिस्तान में दफना दिया। युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए घटनाक्रम की क्षेत्र में चर्चा होने लगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग आशंका जताने लगे। वहीं मृतका की मां ने आत्महत्या करने की बात कही है। सूचना सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय और चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह के साथ फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका की मां व भाई से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि कब्रिस्तान संतकबीरनगर जिले में है। इसलिए कब्र से शव निकालने के ...