संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। महुली क्षेत्र के एक गांव में ग़ुरूवार को एक युवती की सन्दिग्ध परिस्थियो में तबियत खराब हो गई। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए उसे सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे। हालत में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार युवती ने कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती उम्र करीब 18 साल की तबियत ग़ुरुवार को अचानक बिगड़ी। जमीन पर गिरकर वह तड़फने लगी। मुंह से झाग निकलता देख परिजन घबरा गए। उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के अनुसार युवती किसी कारणवश धान के खेत में प्रयोग किये जान...