बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानांतर्गत दुबौला चौकीक्षेत्र के भरवलिया की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल बस्ती ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चले आए। शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पुलिस पाकर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थानेदार कप्तानगंज सुनील गौड ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी अंतर्गत भरवलिया गांव के संतराम की बेटी रश्मि की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई थी। परिजन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। शव के लेकर चले आए। इधर शुक्रव...