हरदोई, नवम्बर 26 -- पचदेवरा। पचदेवरा गांव में मंगलवार शाम रिंकू (40) पुत्र पोपू ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक रिंकू शराब पीने का आदी था। मंगलवार शाम वह अचानक अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पांच बच्चे हैं। तीन बेटे सत्यम, शिवम, सुंदरम और दो बेटियां शिवानी व शिवांगी हैं। पिता की अचानक मौत से परिवार गमगीन है। पत्नी विषुना का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...