औरैया, नवम्बर 28 -- दिबियापुर थाना क्षेत्र के लुखरपुरा गांव के 37 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को गंभीर स्थिति में कानपुर के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन के अनुसार मृतक की शादी 11 साल पहले हुई थी और उसकी दो संतानें हैं। 9 वर्षीय पुत्र और 5 वर्षीय पुत्री। परिवार ने बताया कि युवक शराब का आदी था और कुछ समय से मानसिक तनाव में भी था। दो दिन पहले अचानक उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजन ने शव को घर लाकर अंतिम संस्कार किया, जबकि पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। घटना ने गांव में भी शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...