हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी। रामनगर निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सावल्दे निवासी 22 वर्षीय इंदर गिरी पुत्र स्व.लाल गिरी ने शनिवार रात अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ गटक लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एसटीएच लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि इंदर इन दिनों नौकरी की तलाश में था। नौकरी नहीं होने के कारण वह काफी समय से परेशान भी चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...