हरिद्वार, अगस्त 17 -- एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद वह लापता हो गया। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रावली महदूद स्थित रामधाम कॉलोनी निवासी गुड्डी पत्नी ब्रजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 26 वर्षीय बेटा हिमांशु 13 अगस्त से घर नहीं लौटा है। गुड्डी मूल रूप से बिजनौर जिले के थाना नेहटौर क्षेत्र के ग्राम रायपुर लकड़ा की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि 13 अगस्त को मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उनके बेटे हिमांशु को बुरी तरह पीटा था। परिजनों को बाद में इस घटना की जानकारी तब मिली, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बनाकर हिमांशु के छोटे भाई सुधांशु को दिखाया। परिजनों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से ह...