वाराणसी, अक्टूबर 28 -- चिरईगांव, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर के प्रकाश कुमार गौड़ की सोमवार रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को सुबह घर के पास लगे आरओ प्लान्ट के कमरे में लगी लकड़ी की बल्ली से लटकती लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना व चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने गांव के पिता पुत्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव ले जाने से रोक दिया। पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मृतक के छोटे भाई मनोज जोर जोर से चिल्लाते हुए कह रहा था कि आरोपियों से पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा है। इसे लेकर मार-पीट भी हुई थी, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी को लेक...