हरदोई, मई 24 -- हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के भराव गांव के एक युवक की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी ने गांव के दो लोगों पर हरिहरपुर में टेंट लगाने की बात कहकर घर से ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वहां पर उनकी हत्या कर दी गई। भराव गांव निवासी जितेंद्र पानीपत में मजदूरी करता था। पत्नी विनीता ने बताया कि अभी 15 दिन पहले जितेंद्र घर आया था। 22 मई को गांव के दो साथी उसे टेंट पर काम करने के लिए हरिहरपुर जाने की बात कह कर ले गए थे। इसके बाद शनिवार को घर के बाहर दोनों साथी शव छोड़कर जा रहे थे। वजह संदिग्ध होने पर परिजनों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि पता चला है कि दिन में ही टेंट को लगाने के लिए लोहे का एंगल उठाते समय पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट...