अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अलीगढ़,संवाददाता। गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पिछले डेढ़ साल से वह पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि सपा नेता सुरेन्द्र सिंह नायक मृतक के मामा हैं। मूलरुप से पिसावा के शांति नगर निवासी सचिन नायक (40) पुत्र साहूकार सिंह किसान था। वह पिछले डेढ़ साल से अपनी ससुराल गंगीरी के गांव उदयपुर में परिवार संग रह रहा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार को अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। शनिवार को उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया। उधर परिजनों का आरोप है कि सचिन का रुपयों के लेनदेन को लेकर ससुरालियों से विवाद ...